पितृपक्ष मेले में फर्जी पंडित कौन? रहें सावधान!

0

गया : गया में चल रहे विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में आज फर्जिवाड़े का ऐसा घिनौना रूप सामने आया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। अब लोग पितरों और आस्था से भी फर्जीवाड़ा करने लगे हैं। मामला श्राद्ध अनुष्ठान को दूषित करने का है जिसमें एक पंडित लोगों की भावनाओं के साथ लालच में अंधा होकर फर्जीवाड़ा करता पकड़ा गया।
पितृपक्ष मेला में देश—विदेश से लाखों श्रद्धालु पूर्वजों का पिंडदान करने गया पहुंचते हैं, ताकि उन्हें मोक्ष मिल जाए। इसी क्रम में पुलिस ने पितृपक्ष मेले से एक फर्जी पंडित को हिरासत में लिया जो पिंडदान की प्रक्रिया के दौरान गलत मंत्र का उच्चारण कर रहा था। घटना गया के देवघाट की है जब यह पंडित मंत्रोच्चारण कर रहा था तो कई लोगों ने गलत तरीके से मंत्रोच्चारण की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और फर्जी पंडित को पकड़ लिया गया। फर्जी पंडित से पुलिस ने पहले तो पूछताछ की फिर थोड़ी देर बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस को उसने बताया कि मेले के दौरान पंडितों की अधिक मांग को लेकर वह भी पैसा कमाने के लिए फर्जी पंडित बन गया था। गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने फर्जी पंडित की घटना की पुष्टि की। बताया गया कि पितृपक्ष मेले के दौरान काफी संख्या में लोग गया पहुंचते हैं। फर्जी पंडित का स्वांग धर या कोई और रूप धर कर कुछ गैंग लूटपाट के इरादे से सक्रिय हो जाते हैं। शायद यह उसी प्रकार की कोई कोशिश हो। लेकिन कुछ सबूत न होने की वजह से उसे वार्निंग देकर जाने दिया गया। जिला प्रशासन ने इस मुद्दे को लेकर एक आपातकालीन बैठक भी की जिसमें ऐसी हरकतों पर लगाम लगाने की बात कही गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here