गया : पितरों की धरती पर युवाओं द्वारा खुलेआम दारूबंदी एक्ट के श्राद्ध कर देने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवा एक डांसर के साथ जाम छलकाते हुए नाच रहे हैं। मामला गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक वार्ड सदस्य के घर में श्राद्धकर्म के दौरान शराब और नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार यहां मोरहे पंचायत के डुमरी गांव में वार्ड सदस्य दिलीप यादव के घर में श्राद्धकर्म के मौके पर दारू और डांस प्रोग्राम रखा गया था। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग केन बियर पीते हुए डांसर के साथ नाच रहे हैं।
गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस को भी मिला है। वीडियो में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है। फतेहपुर थाना को आदेश दिया गया है कि वीडियो में जो भी युवक हैं उनका सत्यापन करने के बाद जल्द गिरफ्तार किया जाए।