पीने लायक होगा गंगा जल : गडकरी

0

छपरा : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब देश की सड़के गड्ढा मुक्त होंगी। आने वाले दिनों में गंगा शुद्ध एवं अविरल होगी। उक्त बाते उन्होंने छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के तहत 4014 करोड़ और नगर विकास विभाग की नमामि गंगे योजना के तहत 2785 करोड़ की योजना का शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में कही। उन्हों ने बिहार और झारखंड सरकार से नदी तट के आसपास उद्योग खड़ा करने को कहा। उन्होंने कहा हिंदुस्तान को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। गंग में बोट,सडको पर डबल डेकर बसे चलेंगी। उन्होंने यह भी कहा की अगले मार्च तक कोई भी गंगा का पानी गिलास में लेकर पी सकता है। बिहार में गंगा 445 किलोमीटर बहती है पर इसके लिए हमने 44 योजना शुरु किया है जो पुर्णतः केंद्र प्रायोजित होंगी। उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी ने भारतीय सेना के द्वारा किये गए जवाबी कार्रवाई की तारीफ की और 350  से ज्यादा संख्या में मारे गए आतंकियों पर ख़ुशी जाहिर की। नितिन गडकरी के द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि अब बिहार के ग्रामीण क्षेत्र से शहर की दूरी कम हुई है। समय की बचत हों रही है। इस मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सीग्रीवाल सहित कई विधायक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here