फिर प्रकट हुए कुशवाहा, जड़ा स्मार्ट फोन घोटाले का आरोप

0

पटना : लोकसभा चुनाव के बाद मौन साध गए रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एक बार फिर आज मीडिया के सामने प्रकट हुए। दो—दो सीटों से चुनाव हारने के बाद लाइम लाइट से दूर रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने सुर्खियां बनने की कवायद के तहत नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने समाज कल्याण विभाग में स्मार्ट फोन घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार से इसकी जांच कराने की मांग की है।

समाज कल्याण विभाग में हुआ घपला, जांच की मांग

कुशवाहा ने 2018 में विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर की गयी स्मार्ट फोन की खरीद पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 33914 स्मार्टफोन की खरीद 31 करोड़ में की गयी। जबकि उस समय उसकी कीमत प्रति सेट 7000 रूपये से भी कम थी। दिलचस्प बात यह कि उस समय उक्त स्मार्टफोन आउट डेटेड हो चुका था और उसके फीचर्स भी पुराने पड़ गये थे।
उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह कोई घोटाले की ओर इशारा कर रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खरीद का बजट तथा मार्केट वैल्यू को किस आधार पर खंगाला नहीं गया। सरकारी खरीद का नियम तो यह भी है कि कोटेशन इन्वाईट किया जाता है। अगर ये सब नहीं किये गये तो क्यों?

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here