Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

पीएम मोदी की पटना रैली में हमले का PFI प्लान, बजाप्ता दी गई ट्रेनिंग

नयी दिल्ली: एनआईए ने पीएफआई के एक काफी खतरनाक प्लान का खुलासा किया है। बीते दिन देशभर में हुए छापे में केरल से दबोचे गए पॉपुलर फ्रंट इंडिया के एक सदस्य शफीक ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसके संगठन की योजना इसी वर्ष जुलाई में हुई पीएम मोदी की पटना रैली में हमला करने की थी। इसके लिए पीएफआई के कैडरों को बजाप्ता ट्रेनिंग भी दी गई थी।

केरल से दबोचे गए जिहादी का खुलासा

जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि पीएफआई की योजना आईएसआईएस की तर्ज पर भारत में टेरर मॉड्यूल तैयार करने और लगातार हमलों को अंजाम देने की भी थी। पीएम मोदी के पटना दौरे पर हमला करने के लिए पीएफआई ने बिहार व अन्य जगहों परं ट्रैनिंग कैंप भी लगाया था। हमले के दौरान माहौल बिगाड़ने के लिए बैनर-पोस्टर भी बनवा लिये गए थे।

1 साल में विदेशों से 120 करोड़ की फंडिंग

अभी दो दिन पहले ही एनआईए और ईडी ने पीएफआई पर देशव्यापी क्रैकडाउन करते हुए इसके 104 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें ईडी ने चार लोगों को हिरासत में लिया जिनमें परवेज अहमद, मोहम्मद इलियास और अब्दुल मुकीत शामिल हैं। आरोप है कि शफीक और इन चारों ने भारत में फर्जी खाते का इस्तेमाल कर विदेश से धन ट्रांसफर किया। एजेंसी ने बताया कि पिछले एक वर्ष में पीएफआई और उससे जुड़ी संस्थाओं के खातों में 120 करोड़ से ज्यादा जमा किए गए। इसमें बड़ा हिस्सा देश और विदेशों से संदिग्ध स्त्रोतों से रुपये ट्रांस्फर हुए।