सिपाही के 8415 पदों के लिए ,PET की तारीख घोषित, इस दिन से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

0

पटना : सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने विज्ञापन संख्या- 05/2020 के तहत बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 8415 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in पर एक नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख 28 जनवरी 2022 तय किया गया है। लिखित परीक्षा में सफल कुल 40117 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को उनका एडमिट कार्ड 5 जनवरी को उपलब्ध करवाया जाएगा।

swatva

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट, http://csbc.bih.nic.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट के जरिए कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, वैसे कैंडिडेट्स जो किसी कारणवश अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे 24 और 25 जनवरी को केंद्रीय चयन पर्षद के बैक हार्डिंग रोड, पटना स्थित कार्यालय से अपने खर्च पर डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। डुप्लीकेट एडमिट कार्ड सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हासिल किया जा सकेगा।

डाक से नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड

बता दें कि, बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।

ऐसे बनेगी मेरिट लिस्ट

जानकारी हो कि, इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा के परिणाम 6 दिसंबर 2021 को ही घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम जारी हो जाने के बाद उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। सिपाही के 8,415 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर, 2020 से शुरु की गई थी। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर, 2020 थी।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here