Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

इत्र कारोबारी कैश कांड का यूपी चुनाव पर बड़ा असर! ABP/c-वोटर सर्वे में 77 फीसदी लोगों ने चौंकाया

नयी दिल्ली/लखनऊ : धनकुबेर इत्र कारोबारी पीयुष जैन के ठिकानों से मिला नोटों का पहाड़ा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर जबर्दस्त असर डालने वाला है। इसका संकेत ​यूपी विस इलेक्शन को लेकर किये गए एक ताजा चुनाव सर्वेक्षण में सामने आया है। इसमें 77 फीसदी लोगों का मानना है कि कन्नौज के हालिया कैश कांड का बड़ा राजनीतिक कनेक्शन है। यह चुनावों में काफी असरदार होगा। हालांकि लोगों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इसका फायदा किसे मिलेगा।

बनी हुई है योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता

इस सर्वे को एबीपी और सी—वोटर ने किया है। इसके अनुसार लोगों ने अब भी अपनी पहली पसंद के तौर पर सीएम आदित्यनाथ योगी को पहले नंबर पर रखा है। सीएम योगी के कामकाज को 43 फीसदी लोगों ने अच्छा बताया है। जबकि खराब बताने वाले लोगों की संख्या 37 फीसदी है। वहीं 20 फीसदी ऐसे लोग भी हैं, जो कह रहे हैं कि योगी सरकार का काम औसत रहा है। पिछले दो तीन हफ्तों से लगातार सर्वे हो रहे हैं। इन सभी में भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बढ़त बनाये हुए हैं। ताजा सर्वे के पिछले हफ्ते भी लोगों ने भाजपा सरकार के बारे में यही राय व्यक्त की थी और योगी की लोकप्रियता स्थिर बनी हुई है।

बतौर CM 43 फीसदी लोगोंं की पहली पसंद योगी

हालांकि विभिन्न दलों के कामकाज को लेकर लोगों की राय अलग—अलग भी दिखी। भाजपा, सपा और बसपा तथा कांग्रेस के पक्ष—विपक्ष में लोगों ने मिश्रित राय रखी। कानपुर मेट्रो, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आदि पर लोगों ने भिन्न—भिन्न विचार व्यक्त किये।