मंदिर हड़पने के लिए इंसान के साथ भगवान को भी ‘टोपी’ पहनाने लगे लोग – राय
पटना : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का मामला अब धीरे-धीरे विस्तार रूप धारण कर रहा है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के भूमि और राजस्व मंत्री साथ ही भाजपा नेता रामसूरत राय ने एक बार फिर से इसको लेकर विवादित बयान दिया है।
भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि ईद में हिंदू जब मुसलमान के घर जाते हैं तो उन्हें टोपी पहना दी जाती है। अब इन लोगों ने मंदिर हड़पने के लिए भगवान को ही टोपी पहना दी।
रामसूरत राय ने कहा कि आज भगवान कहीं राधा-कृष्ण के रूप में प्रकट हो रहे हैं, तो कहीं महादेव के रूप में, तो कहीं राम जी के रूप में। हिंदू जब ईद में मुसलमान के घर जाते हैं तो वे उन्हें टोपी पहना देते है। लेकिन, अब मुस्लिमों ने भगवान को भी टोपी पहनाकर, सारे मंदिर पर कब्ज़ा कर लिया। आज हम नहीं छीन रहे हैं, भगवान खुद किसी न किसी रूप में प्रकट हो रहे हैं। आने वाले समय में मुस्लिम खुद ही हमारी चीज़ों को छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। ये सारी संपत्ति हमारे हिंदू संस्कृति की थी।
इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों कश्मीर में चल रहे टारगेट किलिंग को लेकर कहा कि वहां, पिछले 70 साल से कचरा फैला हुआ है, उसे एक दो साल में तो साफ नहीं कर सकते, जिनका राज था सम्राज्य था, गुंडागर्दी थी, जो वहां के पॉलिटिकल लोग थे, वे लोग गुंडे को पाल-पोस रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि वहां हमारे दो लोग मारे गए हैं बहुत जल्द हम उनके 100 लोगों को मार गिराएंगे।