नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंडमान-निकोबार में वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करते हुए बेंगलुरु में हो रही संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसा कि ये जो विपक्ष का जुटान हुआ है इसमें शामिल नेता एक चेहरे पर कई चेहरे लगाए हुए हैं। इन सबका मकसद केवल आने वाले समय में इनके द्वारा किये जाने वाले घपलों—घोटालों की गारंटी देना भर है। इन सभी नेताओं के चेहरे के पीछे कई चेहरे हैं। ये जातिवाद, भ्रष्टाचार की दुकान खोलकर बैठे हैं।
पीएम मोदी ने एक सुर में कांग्रेस, जदयू, राजद समेत समूचे विपक्ष को लताड़ते हुए कहा कि इनके लिए सबसे पहले परिवार है। इनका एक ही एजेंडा परिवार बचाओ। ये सभी नेता घोटालों पर चुप हो जाते हैं। सभी का घपलों—घोटालों का अपना—अपना इतिहास है और ये सभी भ्रष्टाचार की गांरटी देते हैं। बेंगलुरु में ये सभी नेता मुझे रोकने के लिए अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं।यहां गाना कुछ गाया जा रहा है, जबकि सच्चाई कुछ और है। विपक्ष की इस दुकान पर 2 चीजों की गारंटी है—जातिवाद का जहर बेचने की और दूसरा भ्रष्टाचार करने की। इनकी पार्टियां अलग—अलग हैं लेकिन सभी ने एक चेहरे पर कई चेहरा लगा रखें हैं।