Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

यूपी के इन 11 गांवों के लोग आखिरी बार डालेंगे वोट, जानें वजह

लखनऊ : पीएम मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से करीब 200 किमी दूर सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले करीब 11 गांवों के लोग आगामी यूपी विस चुनाव में आखिरी बार वोट डालेंगे। कारण यह कि इन गांवों का नामोनिशान अगले वर्ष तक मिट जाएगा। यानी 2024 के अगले संसदीय चुनावों में यहां के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायेंगे।

कनहर परियोजना के जल ग्रहण क्षेत्र में गांव

दरअसल, छत्तीसगढ़—यूपी और झारखंड की सीमा पर स्थित ये सभी गांव इस वर्ष के बाद कनहर सिंचाई परियोजना की वजह से जलग्रहण क्षेत्र में आ जायेंगे। यानी ये सभी गांव पानी में डूब जायेंगे। वर्ष 2022 के अंत तक कनहर बांध का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। नतीजतन इस विधानसभा चुनाव में अपना आखिरी वोट डालने के बाद इन 11 गांवों के लोग विस्थापित हो जायेंगे। इन गावों में कुल 25000 वोटर हैं और करीब 50000 की आबादी है।

यूपी, झारखंड और छत्तीसगढ़ को होगा फायदा

ग्रामीणों के अनुसार सरकार अपनी नीति के तहत क्षेत्र के विकास तथा सिंचाई के लिए यह बांध बना रही है। लेकिन हमें जो मुआवजा दिया जा रहा है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं। करीब 2500 परिवारों को विस्थापित होना होगा, लेकिन जो मुआवजा मिल रहा है उससे हम प्लॉट और मकान नहीं बनवा पा रहे। कनहर बांध से यूपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड के करीब 35000 हेक्टेयर से भी अधिक भूमि पर उत्कृष्ट सिंचाई की सुविधा मिलेगी।