पटना: भारतीय सबलोग पार्टी (भासपा) यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (यूडीए) के अंतर्गत बिहार विधान सभा चुनाव लड़ेगी। एलायंस में जितनी सीटें भासपा को मिलेगी, उतने सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतारेगी। इसकी घोषणा भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार ने रविवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
डॉ. अरुण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में जो अराजकता है उसके खिलाफ वो लोग लड़ रहे हैं। सृजन घोटाला में मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री भी शामिल हैं, लेकिन सीबीआई केपी रमैय्या को पकड़ रही है। डॉ. कुमार ने कहा कि आज बिहार में 40 हजार डॉक्टर की जरूरत है, लेकिन भर्ती 900 डॉक्टरों की निकाली जा रही है।
वहीं पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रेणु कुशवाहा ने कहा कि 15 वर्ष में नीतीश सरकार न शिक्षा व्यवस्था को ठीक कर सकी और न ही स्वास्थ्य व्यवस्था को। उन्होंने चुनाव पर कहा कि चुनाव की तारीख बढ़ाई जा सकती है। इनकी ही सरकार बिहार में भी और केंद्र में भी है। यदि महामारी के बाद चुनाव होता तो वर्चुअल रैली नहीं, बल्कि एक्चुअल रैली होती।