Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना राजपाट

बिहारियों को लगा ‘जोर’ का करंट, बिजली 24 फीसदी महंगी

पटना : बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को आज ‘जोर का करंट’ बड़े ही जोर से लगा है। ​राज्य में अब बिजली पहले की अपेक्षा 24 फीसदी महंगी मिलेगी। बिहार विद्युत नियामक आयोग ने आम लोगों को तगड़ा झटका देते हुए बिजली की मौजूदा दरों में 24.01 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय किया है। आयोग के फैसले के अनुसार बिजली दरों में 24 फीसदी की बढ़ोतरी के अलावा बिजली के फिक्सड चार्ज में भी दोगुनी वृद्धि की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बिजली दरों में बढ़ोतरी के बाद अब प्रति यूनिट बिजली की नई दर राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर तय किया जाएगा। इसके अलावा विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों के स्लैब को पहले के तीन की जगह अब इसे कम करके दो ही करने का निर्णय भी किया है।