जाँच के अभाव में मर रहें लोग, CM को परवाह नहीं – तेजस्वी 

0

पटना : बिहार में कोरोना जांच को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं । इसी कड़ी में अब एक बार फिर से उन्होंने सरकार को घेरा है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि विगत वर्ष बिहार के लगभग प्रत्येक जिले में कोरोना जाँच घोटाला हुआ था। वास्तविक जाँच और मौतों के आँकड़े छिपाने के लिए इस वर्ष भी फिर वही खेला हुआ। निजी अस्पतालों को जाँच किट बेची गयी। जाँच के अभाव में लोग मरते रहे लेकिन सीएम को कोई परवाह नहीं क्योंकि संरक्षण कर्ता तो वही है।”

swatva

उन्होंने कहा कि सरकार ने जांच और कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपाने का काम किया है। 70 फीसदी लोगों को डेढ़ महीने बाद एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट भेजी गयी। जिसका परिणाम सिर्फ 15 मिनट में आता है। कोरोना की पहली लहर के समय भी बिहार में बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग में घोटाला उजागर हुआ था।

गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा मुजफ्फरपुर से लेकर भागलपुर जैसे जिलों में बडे पैमाने पर गडबड़ी सामने आयी है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों को जांच रिपोर्ट भेजी जिन्होंने कभी सैंपल दिया ही नहीं। जांच में सैंपल देने वालों का जो मोबाइल नंबर सरकारी खाते में दर्ज किया गया है। उसमें से 25 फीसदी नंबर गलत निकले हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here