एंटी मलेरिया माह के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक

0
(health minister mangal pandey

पटना : बिहार सरकार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार में कम हो मलेरिया पीड़ितों की संख्या को लेकर कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग का प्रयास का नतीजा है कि आज राज्य में इसके संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि मलेरिया के जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जून माह को एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है।

मंत्री पांडेय ने कहा कि एंटी मलेरिया माह के दौरान राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मलेरिया संबंधी पोस्टर बनाकर, स्लोगन लिखकर और खुली प्रतियोगिता के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आमजनों को जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा विभाग द्वारा राज्य के मलेरिया से अति प्रभावित जिलों व उसके सीमावर्ती क्षेत्रों, जनजातीय एवं प्रवासी लोगों में जागरुकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस दौरान मलेरिया पर जन-जागरुकता को बढ़ाने के लिए पंचायती राज, अन्य सरकारी विभाग एवं स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा।

swatva

पांडेय ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए आमजनों को अपने घरों में तथा घर के चारों तरफ जलजमाव को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही राज्य के विभिन्न समुदायों, सभी सरकारी विद्यालयों एवं कार्यालयों में मलेरिया से रोकथाम के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। मलेरिया पर प्रभावी रोकथाम के लिए अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और खुली प्रतियोगिता का आयोजन माय गवर्मेंट पोर्टल पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र राष्ट्रीय, राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here