पटवाटोली रेप एंड मर्डर : सीआईडी और एफएसएल टीम ने शुरू की वैज्ञानिक जांच
पटना: गया ज़िले के मानपुर पटवाटोली की 16 वर्षीया बालिका की रेप के बाद नृशंस हत्या की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय से सीआइडी की एक टीम आज गया पहुंची। सीआईडी टीम के साथ एफएसएल की टीम भी गयी है। सीआईडी टीम अपर पुलिस महानिदेशक के गया दौरे के बाद भेजी गयी है। दोनों टीम गया पुलिस को अनुसंधान में सहयोग करेंगी।
एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया एवं वैज्ञानिक जांच के सबूत इकठ्ठे किये। टीम के सदस्यों ने अनुसंधानकर्ता से कुछ जानकारी हासिल की और फिर पटना के लिए रवाना हो गए। अपर पुलिस महानिदेशक ने कांड के वैज्ञानिक अनुसंधान किये जाने का आश्वासन पीड़िता के परिवार को दिया था।
घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आयी है। उधर घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है। इस क्रम में सोमवार को बिहार के दो बड़े राजनेता—पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और सांसद पप्पू यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पटवाटोली पहुंचे पप्पू यादव ने मृतका के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता दी।
इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कई संगीन आरोप लगाए। उन्होंने सरकार से इस मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग की जिससे परिवार को न्याय मिल सके। पप्पू यादव ने स्थानीय पुलिस पर अपनी कमियां छिपाने के लिए ऑनर कीलिंग की थ्योरी पर काम करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दुर्गा स्थान में पटवा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। पुलिस मुख्यालय ने गया पुलिस की जांच पर सवाल उठाये जाने के बाद जांच का दायरा बढा दिया है।
रमाशंकर