पटवाटोली मर्डर मिस्ट्री : पुलिस का दावा, बाप का अवैध संबंध दबाने को हुई हत्या
पटना : गया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कौलेश्वरी देवी ने पटवाटोली में नाबालिग लड़की की सिरकटी लाश बरामदगी के मामले में नया खुलासा किया है। कौलेश्वरी ने पूछताछ के क्रम में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 16 वर्षीया युवती की हत्या लीला पटवा ने अपने घर में ही कर दी थी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए फल्गु नदी के किनारे ले जाकर फेंक दिया गया था। अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कौलेश्वरी ने बताया कि मृतका के पिता और उनके दोस्त लीला पटवा से उसके अवैध सबंध थे। इस बात की जानकारी मृतका को हो गयी थी। मृतका लीला पटवा के घर अक्सर आया—जाया करती थी। अवैध संबंध उजागर ना हो सके, इसलिए लीला पटवा ने उसकी हत्या कर देने की ठान ली थी तथा लड़की के पिता एवं उसके दोस्त लीला ने उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को फल्गु नदी के किनारे ले जाकर जालाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने बाद में वहां से खून के धब्बे का नमूना इकट्ठा किया। उसे राजकीय विधि प्रयोगशला जांच के लिए भेज दिया गया है।
कांड का खुलासा करते हुए गया के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने कौलेश्वरी को वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया है। पूर्व में उसके पति छत्रपति पटवा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था। कौलेश्वरी ने बताया कि 4 जनवरी की रात 10 बजे उसकी हत्या लीला पटवा ने कर दी। पुलिस लीला एवं मृतका के पिता तुराज पटवा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मिश्रा ने आगे बताया कि दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों का पुलिस DNA टेस्ट करवायेगी। कोर्ट से इस संबंध में आदेश प्राप्त किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि मृतका अंजना 28 दिसम्बर को लापता हो गयी थी। 4 जनवरी को गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज किया गया था।
रमाशंकर