पटना : अपर पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने गया ज़िले में मिली एक नाबालिग लड़की की सिरकटी लाश कांड की जांच की। आलोक राज ने कांड की समीक्षा के दौरान गया के एसएसपी राजीव मिश्रा को उक्त लड़की के पिता एवं उनके दोस्त को जेल भेजे जाने के सिलसिले में पुलिस को मिले साक्ष्य की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लड़की के पिता का नार्को टेस्ट करवाये जाने का भी निर्देश दिया ताकि यह पता चल सके कि यह मामला ऑनर किलिंग का है या नहीं। प्ररंभिक पुलिस जांच में ऑनर कीलिंग का मामला ही पता चला था। लेकिन परिजनों ने इस बात का खंडन करते हुए पुलिस द्वारा प्रताड़ित कर दबाव में बयान दिलवाये जाने की शिकायत की थी। आलोक राज ने सीआईडी टीम एवं फोरेंसिक टीम पटना मुख्यालय से भेजे जाने का भरोसा दिया। ज्ञात हो कि 6 जनवरी को 16 वर्षीया लड़की की सिरकटी लाश बरामद की गयी थी। उसके बाद दो दिनों तक काफी हंगामा होता रहा। एक साथ 1200 पॉवर लूम बंद कर दिये गये तथा अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए बिहार सरकार से एडीजी आलोक राज को गया भेजने का निर्णय लिया। पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता के पिता को हत्या करने की साजिश में जेल भेज दिया था। लड़की की मां को शुक्रवार को काफी मशकत के बाद पुलिस हिरासत से मुक्त किया गया। घटना ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। आज राजद का एक प्रतीनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
रमाशंकर
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity