नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत अन्तर्गत एकतारा गांव निवासी स्व. मोईन उद्दीन की पुत्री रुकसाना खातुन ने गुरुवार को थाने में लिखित आवेदन देकर अपने ही पति राजु अंसारी पर अपनी भतीजी लाडली खातुन को लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है।
पीड़िता रूकसान खातुन ने आवेदन में कहा कि 7 साल पहले उनकी शादी औरंगाबाद जिले के झुकलाही गांव थाना ओवरा निवासी जफरूद्दीन शाह के बेटे राजु अंसारी से मुस्लिम रिती रिवाज से हुई थी। तब से सबकुछ ठीक ठाक था औऱ वह अपने पति राजू अंसारी के साथ रह रही थी।
इसी बीच उनको तीन बच्चे भी हुआ। जिसमें दो लड़का व एक लड़की है। अब उसके पति राजू अंसारी को कुछ दिन से उसकी नाबालिग भतीजी लाडली खातुन (14 वर्ष) के साथ प्यार हो गया और उसे लेकर भाग गया है। पीड़िता ने कहा अभी वह तीनों बच्चे के साथ अपने भाई के पास एकतारा में रह रही है।
जब उसने फोन पर बात की तो उसने तीन बच्चे को रखने से इंकार करते हुए कहा कि अब वह लाडली से शादी कर लिया है और उसी के साथ रहेगा। अब पीड़िता का कहना है कि वह तीन बच्चे को लेकर कहां जाए समझ में नहीं आता है।
पीड़ित महिला ने यह बताया कि पहले भी वह एक बार लाडली को लेकर भाग गया था तब ग्राम कचहरी में सरपंच के द्वारा फैसला किया गया था कि पत्नी व बच्चे को साथ रखना है और लाडली को छोड़ देना है। जिसपर वह राजी हो गया था दुबारा ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात व दस हजार तक जुर्माना देने की बात पर बॉन्ड बनाया गया था।
अब वह सब कुछ भुलाकर दुबारा लाडली को लेकर भाग गया है और उसी से शादी करने की बात करता है और मुझे छोड़ देने क़ो कहता है।
थानाध्यक्ष डॉ.नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच किया जायेगा औऱ पीड़ित महिला को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा।