पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज पर आज हमला होने की खबर मिली है। पटना वुमेन्स कॉलेज में चुनाव प्रचार के दौरान एबीवीपी और जदयू के छात्र कार्यकर्ता भिड़ गए। इस दौरान दिव्यांशु भारद्वाज के साथ मैनहैंडलिंग की खबर है। हालांकि नाम नहीं छापने की शर्त पर अभाविप से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव कैंपेन के दौरान ऐसा होना बड़ी बात नहीं है। वैसे भी छात्र जदयू के लिए पीयू में कोई स्कोप नहीं है। दिव्यांशु ने हाल ही में जदयू का दामन पकड़ा है। ऐसे में लाइमलाइट में बने रहने के लिए कुछ लोग इस तरह की हरकत करते हैं, ताकि उन्हें प्रचार मिले।
ज्ञात हो कि पटना छात्रसंघ चुनाव 5 दिसंबर को होना है। सभी पार्टियां अपने कैंपेनिंग के माध्यम से छात्रों को लुभाने में लगी हैं। इसी बीच पटना वुमेन्स कॉलेज पहुंचे पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। हालांकि अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है कि हमला किसलिए किया गया। पिछले सत्र के चुनाव में अभाविप से टिकट न मिलने के कारण दिव्यांशु निर्दलीय चुनाव जीत पुसू अध्यक्ष बने थे। अभी हाल ही में उन्होंने जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के हाथों सदस्यता ग्रहण की है। वे पीयू छात्रसंघ चुनाव में छात्र जदयू के स्टार कैम्पेनर की भूमिका में हैं। ज्ञात हो कि छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर कल अंतिम मुहर लग चुकी है। ऐसे में हिंसक माहौल छात्रसंघ चुनाव के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
सत्यम दुबे