पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार ने सभी जिले के डीएम को जिलों की जरुरत और गंभीरता के अनुसार प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया है। इसके तहत पटना के डीएम कुमार रवि ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पटना में 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है।
बुधवार को एकसाथ 235 कोरोना मरीज मिलने के बाद पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1349 है। इनमें से 625 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके है। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना का केस पटना में ही पाया गया है। इससे पहले भागलपुर, पूर्वी चम्पारण व दरभंगा में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।
बता दें कि बुधवार को दिन के पहले अपडेट में 749 नए मामले सामने आये हैं। इनमें से सबसे अधिक 235 केस पटना में मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 13274 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9338 लोग अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में अबतक 98 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ 3838 केस एक्टिव है।