पटना विश्वविद्यालय में अगले सत्र से शुरू होगा जनसांख्यिकी अध्ययन पाठ्यक्रम
पटना विश्वविद्यालय के पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजित चौथा ज्ञान संक्रमण कार्यशाला का उद्धघाटन केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उनका प्रयास है कि केंद्र सरकार के सहयोग से पटना विवि में पॉपुलेशन सेंटर का अपना भव्य भवन शीघ्र बनकर तैयार हो जाए। इसके साथ ही पटना विवि में जनसांख्यिकी शोध विषय में नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाए।
विवि कुलपति ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय से कोर्स चलाने की अनुमति मिल गयी है। यह पाठ्यक्रम अगले ही सत्र से शुरू हो जाएगा।केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के उपनिदेशक डी के ओझा ने पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर से होने वाले अध्ययनों के बारे में विस्तार से बताया। फिलहाल देश के 12 विवि में पीआरसी संचालित हो रहे हैं। उसमें पटना विवि पीआरसी प्रथम स्थान पर है।