Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट शिक्षा

19 नवंबर को पटना विवि छात्रसंघ चुनाव, वोटर लिस्ट 90 फीसदी रेडी

पटना : बिहार में सियासत की ‘नर्सरी’ कहे जाने वाले पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का ऐलान हो गया है। कुलपति ने घोषणा की है कि 19 नवंबर को पटना विवि छात्र संघ का चुनाव कराया जाएगा। छात्र संघ चुनाव में यूजी, पीजी तथा वोकेशनल कोर्स के करीब 24 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। पटना यूनिवर्सिटी में आखिरी बार छात्र संघ चुनाव वर्ष 2019 में हुआ था। कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 और 2021 में छात्र संघ का चुनाव नहीं कराया जा सका था।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिए सारी तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैंं। कहा गया कि कॉलेज और विभागों से तकरीबन 90 फीसदी वोटर लिस्ट तैयार कर लिया गया है। इस चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय की ओर से आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

इस नोटिस में पटना विवि छात्र संघ चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां साझा की गई है। इसके अनुसार 19 नवंबर की सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक वोटिंग होगी। मतदान के बाद उसी दिन शाम के चार बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी जिसके बाद देर रात तक परिणाम सामने आ जाएंगे।