पटना : मिजोरम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केआरएस संबाशिव राय के नेतृत्व में सोमवार को सात सदस्यीय नैक की टीम पटना विश्वविद्यालय पहुंची। नैक की टीम तीन दिनों तक विश्वविद्यालय परिसर, क्लास, पुस्तकालय और अन्य विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह के द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया। इसके बाद टीम ने विश्वविद्यालय के पीजी विभाग का निरीक्षण किया जाएगा, निरीक्षण के दौरान सभी विभागाध्यक्ष के द्वारा प्रजेंटेशन दिया जाएगा।
नैक की टीम आने के कारण रविवार को भी विश्वविद्यालय में देर रात तक काम चला। नैक के निरीक्षण को ले पीजी विभाग की व्यवस्था में काफी बदलाव दिख रहा है। वर्षों बाद दरभंगा हाउस में बदलाव दिख रहा है। नैक की टीम आने कारण छात्रों में सकारात्मकता देखने को मिल रही है। सभी विभागों की व्यवस्था में काफी बदलाव देखने को मिल रही है। तथा इस बार पीयू में रिकार्ड नामांकन हुआ है, जिसके कारण कैंपस में काफी चहल-पहल दिख रही है।
राहुल कुमार