पटना SSP का बयान नितांत निंदनीय और अज्ञानतापूर्ण, तुरंत मांगनी चाहिए माफी- सुमो

0

पटना : पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान को अनुचित बताते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि धर्मनिरपेक्ष भारत को इस्लामी देश बनाने की साजिश में लिप्त पीएफआई के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रतिबंधित संगठन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देशभक्त संगठन की तुलना करना नितांत निंदनीय और अज्ञानतापूर्ण है। पटना के एसएसपी को ऐसा बयान तुरंत वापस लेना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

सुशील मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसा संगठन है, जो देशप्रेम, उच्च आदर्श और सर्वधर्म समभाव का प्रवर्तन करने में लगभग एक सदी से निष्ठापूर्वक लगा है। जिस संगठन ने अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे अनेक यशस्वी नेतृृत्व देश को दिये, उसकी तुलना आतंकवाद और कट्टरता को बढ़ावा देने वालों से बिल्कुल नहीं की जा सकती।

swatva

आतंकी गतिविधि में संलिप्त पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पटना एसएसपी ने गिरफ्तार सदस्यों की कार्यशैली को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़ते हुए कहा कि ये लोग मदरसे के बच्चों को मोबिलाइज करते थे और उन बच्चों को कट्टर बना रहे थे। इसका मोडस वैसे ही था जैसे शाखा की होती है। जैसे RSS की शाखा ऑर्गेनाइज की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने एजेंडे और प्रोपोगेंडे के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here