पटना से काठमांडू के लिए सीधी ट्रेन चलेगी, मुंबई की तरह लोकल ट्रेन सेवा भी
पटना : पटना से काठमांडू के लिए सीधी ट्रेन चलने वाली है। इसके ही जेपी सेतु पर दूसरा ट्रैक बन जाने के बाद मुंबई के सबअर्बन रेलवे की तरह पटना व आसपास के क्षेत्रों के लिए भी लोकल रेल सेवा शुरू की जाएगी। गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पटना में कहीं। वे बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘इंटेरॅक्टिव सेशन’ को संबोधित कर रहे थे।
महाप्रबंधक ने कहा कि रक्सौल से काठमांडू तक रेल सेवा की तैयारी पूरी हो गई है। अब बिहार की राजधानी पटना से नेपाल की राजधानी काडमांडू तक सीधी रेल सेवा चलाने के लिए पूर्व मध्य रेल प्रयासरत है। इसका एक प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुका है और दूसरे पर काम जारी है। बिहार में एक भी छोटी लाइन नहीं रहेगी, सबको ब्रॉड गेज में बदला जाएगा।
त्रिवेदी ने बताया कि गंगा नदी जेपी सेतु पर अभी एक ही ट्रैक पर सेवा शुरू है, दूसरा ट्रैक शुरू होने के बाद पटना के आसपास के क्षेत्रों जैसे बिहटा, हाजीपुर, दानापुर के लिए सबअर्बन सेवा की शुरूआ की जाएगी। रेलवे में जारी होने वाली टेंडर प्रक्रिया को सरल तरीके से बताने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना में कार्यशाला आयोजित करायी जाएगी।
बिहार के स्टेशनों को विकसित करने के संबंध में जीएम ने कहा कि बिहार की संस्कृति को ध्यान में रखकर स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है।
इससे पूर्व बीआईए के मनीष तिवारी ने कार्यक्रम का परिचय करारते हुए कहा कि बीआईए के ‘इंटेरॅक्टिव सेशन’ में पूर्व मध्य रेल के जीएम का संबोधन जनहित वाला है। उन्होंने कहा कि बीआईए का प्रयास है कि आने वाले समय में रेलवे के विकासोन्मुखी पहलूओं को इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा सामने लाया जाए।
(राहुल कुमार)