पटना : बिहार में राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र से फिरौती के लिए अगवा किए गए चिकित्सक पुत्र का शव आज पुलिस ने एक खेत बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि होमियोपैथ के चिकित्सक शशि भूषण प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र शिवम बीते दिन स्थानीय निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने गया था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तब परिवार वालों ने इस सिलसिले में रूपसपुर थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी।
शिकायत दर्ज किये जाने के बाद पुलिस जब छानबीन कर रही थी तभी शिवम के मोबाइल फोन से 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी। सूत्रों ने बताया कि शिवम का शव आज इसी थाना क्षेत्र के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट खेत से बरामद किया गया। बताया जाता है कि शिवम की हत्या चाकू से गोद-गोदकर गुरुवार को ही कर दी गई थी और उसके बाद अपहर्ता फिरौती की मांग कर रहे थे। यह भी सामने आया है कि कोचिंग में लड़की से छेड़खानी की घटना के बाद कुछ लड़कों के साथ उसकी बहस हुई थी और उसके बाद सत्यम को कोचिंग से बाहर किया गया था। दोस्तों ने उसे मामला सुलझाने के नाम पर बुलाया था। फिर उन्हीं में से तीन दोस्तों ने उसका अपहरण कर लिया था और उसके ही मोबाइल से उसके पिता से फिरौती मांगी थी। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।