पटना : राजधानी पटना समेत बिहार के कुल 18 जिलों के लिए मौसम विभाग ने आज गुरुवार से अगले चार दिनों के लिए ब्लू अलर्ट जारी किया है। इसके तहत उत्तर बिहार के कई जिलों में जहां आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अनुमान किया गया है, वहीं दक्षिण बिहार में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
जानकारी के अनुसार बिहार के उपर वायुमंडल में साइक्लोन सर्किल बना हुआ है। इसका प्रभाव बिहार के मध्य और उत्तरी हिस्सों पर पड़ रहा है। इसके चलते 23 से लेकर 26 अप्रैल तक पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा में आंधी—तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया है कि पटना सहित दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में बादल छाये रहेंगे और तेज गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। दक्षिण बिहार के रोहतास, बक्सर, भोजपुर आदि जिलों में कहीं—कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।