‘पटना रनवे वीक 2.0’ में दिखा फैशन का जलवा, ‘बिहार फोटो वीडियो एक्पो’ में करेंगे रैंप वाक

0
Models posed at Patna Runway Week 2.0

पटना : दिल्ली व मुंबई जैसे महानगरों की तरह अब राजधानी पटना में भी फैशन का जलवा दिखने लगा है। गुरुवार को यूथ हॉस्टल में ‘पटना रनवे वीक 2.0’ का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार—झारखंड से आए सौ से अधिक मॉडल्स ने अपने जलवे बिखेरे। कार्यक्रम के समन्वयक मुदसिर सिद्दीकी ने बताया कि आगामी 20 से 22 सितंबर तक पटना के ज्ञान भवन में होने वाले ‘बिहार फोटो वीडियो एक्पो’ में रैंप वाक का कार्यक्रम भी होना है। ‘पटना रनवे वीक 2.0’ के आॅडिशन राउंड में चयनित मॉडलों को ‘बिहार फोटो वीडियो एक्पो’ के फैशन शो में मौका मिलेगा।

 

swatva
Fashion jury being felicitated by program convener Mudassir Siddiqi

आयो​जक राकेश तिवारी ने बताया कि बिहार को फैशन व फोटोग्राफी के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर लाने के ध्येय से पिछले साल ‘बिहार फोटो वीडियो एक्पो’ की शुरुआत की गई। पहले आयोजन की सफलता के बाद इस और बड़े स्तर पर आयोजन होना है।

Jury team

आॅडिशन कर रहे ज्यूरी में मुंबई से आए मशहूर फैशन डिजाइनर ऐमान खान, साकिब अली व श्रुति सिंह, मिस्टर वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले साजिद हक शामिल थे। इस शो के क्रिएटर अंबर जमाल और सैयद जमाल थे।

 

one of the contestants at Patna Runway Week 2.0

‘पटना रनवे वीक 2.0’ की प्रतिभागी आरती व रिया ने बताया कि ‘पटना रनवे वीक 2.0’ जैसे कार्यक्रम से परंपरावादी लोगों को पता चलता है कि फैशन के क्षेत्र में भी एक बड़ा करिअर विकल्प हो सकता है। प्रियंका और सृष्टि सिंह ने बताया कि वे इस कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित हैं, क्योंकि यहां उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। वहीं केशव, सौरभ और पीयूष का कहना था कि बिहार जैसे राज्य के युवाओं को इस तरह के कार्यक्रम से एक मंच मिलता है, इसलिए इस प्रकार के इवेंट्स और बड़ी संख्या में होने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here