Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

31 दिसंबर तक पूरा होगा पटना आर ब्लाॅक-दीघा पथ

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने राजधानी पटना में बन रहे आर ब्लाक-दीघा पथ का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही भोजपुर और पटना के बीच रोड कनेक्टिीविटी को सुदृढ़ बनाने केे लिए बिहिया- जगदीशपुर- पीरो-बिहटा पथ को मार्च 2021 तक पूरा करने का आदेश दिया है।

दरसअल पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय बिहार स्टेट रोड डवलपमेंट काॅरपोरेशन के अंतर्गत क्रियान्वित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

जानकारी हो कि लगभग 7.6 किलोमीटर लंबे आर ब्लाॅक-दीघा पथ के निर्माण पर लगभग 340.51 करोड़ की लागत आयी है। वहीं 54.51 किलोमीटर लंबे बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा पथ का निर्माण 504. 20 करोड़ रूपये के व्यय से हो रहा है।

पांडेय ने बैठक में एशियन डेवलपमेंट बैंक, जायका वित संपोषण आदि के अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं से अवगत होते हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही गंगा नदी पर 9.76 किलोमीटर लंबे 6 लेन गंगा पुल परियोजना में तेजी से काम करने का निर्देश दिया है।

इस बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार के अलावा कई वरीय पदाधिकारी, अभियंता एवं सभी परियोजनाओं के अभियंता शामिल थे।