पटना : मुंगेर—जबलपुर एके-47 तस्करी मामले का तार पटना से जुड़़ गया है। मुंगेर पुलिस ने बुधवार की देर रात पटना पुलिस लाइन में छापेमारी कर इस सिलसिले में पुलिस के एक जवान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसने भी तस्करों से हथियार खरीदे थे। मालूम हो कि इस कांड से जुड़े मुख्य अभियुक्त और हथियार तस्कर मंजर आलम की गिरफ्तारी भी पटना से हुई थी।
मुंगेर एसपी के नेतृत्व में आई टीम द्वारा कल देर रात की गई इस छापेमारी से पटना स्थित पुलिस लाइन में खलबली मच गई। इस कांड मेें पकड़े गए अपराधियों ने आरोपी पुलिस जवान का नाम लिया था।
पटना पुलिस लाइन से दबोचा गया जवान खगड़िया का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि उसने ये हथियार तस्करों से खरीदे थे। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मुंगेर पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार किया है और उसे अपने साथ ले गई है।
इससे पहले बुधवार को ही पुलिस ने मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में भी छापेमारी अभियान चलाया। एसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस टीम ने मिलकर ये छापेमारी की। जानकारी हो कि मंगलवार को एके-47 मामले में जेल में बंद तस्कर रिजवान को रिमांड पर लिया गया था। उससे पूछताछ के बाद ही यह गिरफ्तारी की गई है।