पटना एनआईटी छात्रों को मिला 17 लाख का पैकेज

0

पटना : नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना(एनआईटी) ने इस वर्ष छात्रों को प्लेसमेंट दिलाने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। इस संसथान के पांच विद्यार्थियों को इस बार एक जापान की कंपनी ने 27 लाख जापानी येन सालाना पैकेग ऑफर किया है। इस संसथान की यह पहली उपलब्धि है जब यहाँ के छात्रों को कोई विदेशी कंपनी ने जॉब ऑफर किया हो।

जापानी कंपनी ह्यूमन रिसोर्सिया ने इन छात्रों को चुना है यह कंपनी ह्यूमन रिसोर्स सॉल्युशन के क्षेत्र में कार्य करती है। प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रो. सम्राट मुखर्जी ने बुधवार को यह जानकारी दी की एनआईटी, पटना के छात्र स्नेहिल कुमार, राम बाबू, मो. फरीद सुबहानी, गरिमा सिंह और अपूर्वा प्रियदर्शी का चयन जापान की कंपनी में हुआ है। उन्हें 27 लाख जापानी येन सालाना पैकेज मिलेगा, यानी उन्हें भारतीय रुपए में बदला जाए तो 17 लाख सालाना होगा। इन छात्रों को अपना योगदान देने के लिए जापान जाना होगा।

swatva

प्रो. सम्राट मुखर्जी ने बताया की इस संस्थान से प्रति वर्ष छात्रों का चयन अच्छी संस्थानों में होती रही है पर इस बार यहाँ के छात्रों का चयन जापानी कंपनी में होना इस संस्थान की तरक्की को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here