Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पटना में सड़क पर उतरे मनरेगा मजदूरों पर पानी की बौछार

पटना : राज्य भर के मनरेगा मजदूरों ने बुधवार को मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए राजधानी पटना के कारगिल चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला। सीएम हाउस की ओर बढ़ने के क्रम में पुलिस ने गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर के पास उन्हें रोक दिया। इसपर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार कर दी। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई और जिसे जहां से जगह मिली वहीं से निकल गया।
विदित हो कि मनरेगा मजदूर 100 दिन काम के बजाय 250 दिन काम देने, मजदूरी 177 रुपया से बढ़ा कर 350 रुपये करने के साथ-साथ साप्ताहिक भुगतान का नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक संगठन के बैनर तले एकजुटता दिखाई तथा इसके लिए प्रतिरोध मार्च का आज आयोजन किया। अन्य मांगों में मनरेगा मजदूरों ने बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने की मांग भी की। साथ ही काम में मशीन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने और मजदूरों को पंजीकृत कर बीमा करने की भी मांग उन्होंने सरकार से की है।