पीएम ने किया शिलान्यास, इन रूटों पर दौड़ेगी पटना मेट्रो। जानिए, कब से कर सकेंगे सवारी?

0
Patna Metro Rail route map

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बहुप्रतिक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। बरौनी में आयोजित समारोह में रिमोट से उन्होंने पटना मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम के लिए पटना चिड़ियाघर के पास समारोह स्थल तैयार किया गया था। 13,400 करोड़ रुपए की लागत से पटना में मेट्रो रेल दौड़ेगी। हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट से इस योजना स्वीकृति मिली है। 13 हजार 365 करोड़ की लागत से बनने वाला पटना मेट्रो बिहार में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तस्वीर बदलकर रख देगा। इस परियोजना की लंबाई 31.39 किलोमीटर होगी, जिसमें 24 स्टेशन होंगे। पीएम ने कहा कि वह पटनावासियों को बधाई देते हैं क्योंकि पाटलिपुत्र अब मेट्रो रेल से जुड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि 13 हज़ार करोड़ रुपये की इस परियोजना को वर्तमान के साथ भविष्य को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है, ये मेट्रो प्रोजेक्ट तेजी से विकसित हो रहे पटना शहर को नई रफ्तार देगा।


पहले चरण में दानापुर से पटना जंक्शन और दूसरे रूट पटना जंक्शन से आइएसबीटी तक पर कार्य होगा। इसके बाद दूसरे चरण और तीसरे चरण में क्रमश: मिठापुर से दीदारगंज और बायपास चौक से एम्स तक के रूट पर कार्य किया जाएगा। अगले पांच सालों में राजधानी पटना के लोग मेट्रो रेल की सवारी कर सकेंगे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here