Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पटना में NSD केंद्र के लिए पीएम से मिले रवि किशन   

पटना : गोरखपुर व पटना में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (एनएसडी) का एक केंद्र खोलने के लिए आज शुक्रवार को भोजपुरी फिल्म अभिनेता व गोरखपुर सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस संबंध में उनसे बात की।

उन्होंने बताया कि पटना व गोरखपुर में एनएसडी का केंद्र खुलने से बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखंड के युवको को फायदा मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को भगवन शिव की प्रतिमा भी भेट की।

एनएसडी से बिहार का है गहरा संबंध

बिहार का एनएसडी का गहरा संबंध है बिहार से कई कलाकार एनएसडी गए और वहां से पढ़ कर फिल्म व कला के क्षेत्र में अपने कृतिमान स्थापित किए है। उन्ही नामो में से बिहार के गोपालगंज के रहनेवाले पंकज त्रिपाठी व चंपारण के मनोज वाजपेयी का आता है। बिहार के ही रहनेवाले संजय मिश्रा है, जिन्होंने अपने अभिनय से सबका मन मोहा है।

रवि किशन ने कहा कि बहुत ही कम कलाकारों को सफलता मिलती है। असफल कलाकारों को आर्थिक व अन्य समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओ से निजात के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से कलाकारों का एक डाटाबेस तैयार करने को कहा ताकि उनके लिए भी सामाजिक सुरक्षा जैसे जीवन बीमा, स्वस्थ बीमा व सस्ते दरों पर मकान उपलब्ध कराया जा सके।