पटना में तेजप्रताप के गुर्गों की दबंगई, पत्रकार के पैर पर चढ़ाई गाड़ी

0

पटना : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री औऱ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी के कारण आज पटना में भारी बवाल मचा। मीडियाकर्मियों को उनके बाउंसर्स ने जमकर पीटा। मीडियाकर्मियों का कहना है कि तेजप्रताप के बाउंसर्स ने हमलोगों से बदसलूकी की और कैमरा भी तोड़ दिया। उधर चुनाव आयोग ने इस मामले में पटना के डीएम से रोपोर्ट मांगा है।

दरअसल तेज प्रताप यादव आज पटना के वेटनरी ग्राउंड में वोट करने पहुंचे थे। इसी बीच इस दृश्य को कवर कर रहे एक पत्रकार का पैर तेजप्रताप यादव की गाडी के नीचे आ गया। उसके बाद पत्रकार ने हाथ से इशारा करते हुए गाड़ी को पीछे लेनें की बात कही। पत्रकार की इस बात पर तेजप्रताप यादव भडक गये और अपनें गार्डों से पत्रकार को जमकर पिटवाया और गाडी पत्रकार के पैर पर चढ़ी—की-चढ़ी रही। पत्रकार बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बारे में और ज्यादा जानकारी लेनें के लिए जब अन्य पत्रकार तेजप्रताप की गाडी के पास पहुंचे तो वे अपना आप खो बैठे और पत्रकारों को जेल भिजवाने की धमकी दे डाली।
तेजप्रताप ने मीडियाकर्मियों पर आरोप लगाया है कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने की साजिश थी और मीडिया वालों ने मुझपर हमला किया और इस दौरान मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। मेरे ड्राइवर की आंख में शीशे का टुकड़ा चला गया। उन्होंने एयरपोर्ट थाने में एफआइआर दर्ज कराया है।

swatva

उधर आज के मतदान के दौरान एक अन्य वाकये में नालंदा जिले में एक बूथ पर धीमे मतदान तथा ईवीएम की खराबी से खफा लोगों ने बीडीओ को बंधक बना लिया। बाद में अतिरिक्त सुरक्षा बल के पहुंचने के बाद उन्हें मुक्त कराया जा सका। उधर पाटलिपुत्र और सासाराम तथा काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों से भी मारपीट की खबरें आईं हैं। लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण ही रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here