Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पटना में तेजप्रताप के बाउंसर्स का हंगामा, अंतिम चरण में धीमी वोटिंग

पटना : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज आठ राज्यों के 59 संसदीय सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। इन 59 सीटों में 8 बिहार की हैं। दोपहर एक बजे तक बिहार की 8 सीटों पर कुल 26.5 फीसदी मतदान की खबर है। मतदाता आज सुबह से ही मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी लाइन लगा कर खड़े दिखे। बिहार में आखिरी चरण के चुनाव में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में मतदान हो रहा है। इसबीच पटना में राजद नेता और लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों पर मीडिया वालों से मारपीट करने की खबर आ रही है। इस दौरान कुछ मीडिया वालों के कैमरे टूट गए। तेजप्रताप यादव ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर वोटर लिस्ट में लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव की फोटो की जगह किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो लगे होने का मामला सामने आया है। चुनाव अधिकारी ने इसे मानवीय भूल करार देते हुए जांच की बात कही है।

मालूम हो कि सातवें चरण में दोपहर 1 बजे तक 26.5 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें नालंदा में 24 फीसदी, पटना साहिब में 23.56 फीसदी, पाटलिपुत्र में 28.4 फीसदी, आरा में 22.26 फीसदी, बक्सर में 25 फीसदी, सासाराम में 25.28 फीसदी, काराकाट में 27 फीसदी और जहानाबाद में 34 फीसदी मतदान हुआ है।

बिहार की 8 सीटों पर अंतिम चरण में कुल 157 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 137 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। रविशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, आरके सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, राम कृपाल यादव, मीसा भारती, जगदानंद सिंह, मीरा कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र यादव व चंदेश्वर चंद्रवंशी की किस्मत इस चुनाव में दांव पर है।