पटना में तेजस्वी, विधानसभा में नहीं! चिराग ने मांगा इस्तीफा

0

पटना : विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी तक एक बार भी सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए हैं। उनकी गैरमौजूदगी पर लोजपा सांसद चिराग पासवान ने चुटकी लेते हुए इस्तीफा मांग लिया। चिराग़ ने कहा कि अगर वो नेता प्रतिपक्ष की ज़िम्मेदारी नहीं निभा पा रहे तो अपने पद से इस्तीफ़ा दे दें।

जानकारी के अनुसार बुधवार को भी तेजस्वी पटना में रहे। तेजस्वी के सदन नहीं पहुंचने पर उनका बचाव करते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी घुटने में दर्द की वजह से परेशान हैं। इसी कारण से वो सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रहे हैं। जैसे ही वे थोड़ा भी बेहतर महसूस करेंगे, जरूर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने आयेंगे।

swatva

विदित हो कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी महीने भर के अज्ञातवास पर रहे। इसके बाद वे दो दिन पहले पटना पहुंचे। माना जा रहा था कि वे मानसून सत्र में शामिल होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे एक बार फिर तेजस्वी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होना शुरू हो गया। तेजस्वी यादव ने भी ट्विटर के माध्यम से संकेत दिया था कि वे एसीएल इंज्यूरी की वजह से परेशान हैं। उन्हें ज्यादा देर तक बैठने में परेशानी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here