पटना में सुशांत की मौत पर भाजयुमो और युवाओं का उबाल, स्टार पुत्रों का फूंका पुतला
पटना : बिहार के उभरते बॉलीवुड सितारे सुशांत सिंह राजपूत के आत्मघाती कदम से राज्य के युवा काफी गुस्से में हैं। बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे छीपी काली सच्चाई के खिलाफ लोग आज बिहार की राजधानी पटना में उबल पड़े और भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले उन्होंने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को भाजयुमो और सुशांत के फैंस ने पटना की सड़कों पर उतर न केवल इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की बल्कि बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले सलमान खान, आलिया भट्ट और करण जौहर के खिलाफ भी नारेबाजी की।
सुशांत के सपोर्टर्स और उनके फैन ने आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए सलमान खान और करण जौहर का पुतला फूंका। वहीं भाजयुमो कार्यकर्ताओं का कहना था कि बॉलीवुड में बड़े स्टार्स और करण जौहर जैसे डायरेक्टर न्यू कमर्स के साथ ज्यादती कर रहे हैं। सुशांत जैसे स्टार्स को इंडस्ट्री में टिकने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि वो किसी स्टार के पुत्र नहीं हैं।
युवाओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर सलमान, करण जौहर का पुतला और पोस्टर जलाने के बाद कहा कि पटना में इन दोनों की फिल्म नहीं चलने देंगे। बिहार निवासी बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी। उनकी इस आत्महत्या को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्लांड मर्डर करार दिया था।