पटना : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन है। इसे लेकर बिहार समेत पूरे देश में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। बिहार के सीएम ने जहां ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी, वहीं राजधानी पटना के वेद विद्यालय में पीएम मोदी का बर्थ डे लोगों ने अनोखे ढंग से मनाया।
69 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री मोदी, पटना में दुग्धाभिषेक
महानगर लोजपा के कार्यकर्ताओं और वेद विद्यालय के छात्रों ने 370 किलो दूध से मोदी जी की तस्वीर पर दुग्धाभिषेक किया और उनके दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की। इस मौके पर बच्चों ने शंख फूंक कर वेद मंत्रोच्चारण के साथ अपने प्रिय पीएम मोदी काका को शुभकामनाएं दी।
सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम की पीएम मोदी को शुभकामना
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।@narendramodi Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2019
महावीर मंदिर में चढ़ाया 51 किलो का लड्डू
इधर प्रधानमंत्री मोदी को चाहने वालों ने पटना के महावीर मंदिर में उनके सदैव स्वस्थ्य रहने की कामना करते हुए 51 किलो का लड्डू चढ़ाया। वहीं वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक भव्य फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें मोदी के कार्यों और संकल्पों को दिखाया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया। मौके पर सांसद सीपी ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कृषि मंत्री प्रेम कुमार समेत कई विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे। डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक गरीब परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति आज यहां तक पहुंचा। पीएम मोदी खतरों से खेलनेवाले व्यक्ति हैं, जिन्होंने दर्जनों ऐतिहासिक निर्णय लिया जो कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जायेंगे।