Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पटना में रामलीला कैंसिल होने पर भड़के गिरिराज, विरोधियों पर बरसे

पटना : बिहार पोल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो का आज पटना के ज्ञान भवन में उद्घाटन करते हुए भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने इशारों—इशारों में जदयू पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘मैं राजनीति से हटूंगा नहीं। मैं राजनीति में क्रांति लाऊंगा, और जब हटूंगा तो कइ लोगों को हटा कर जाऊंगा’।

दशहरा के दौरान हर वर्ष पटना में आयोजित होने वाले रामलीली आयोजन को इसबार कैंसिल कर दिये जाने को लेकर उन्होंने एकबार फिर राज्य सरकार को निशाने पर ले​ लिया। गिरिराज ने कहा कि रामलीला क्यों कैंसिल हुई, यह नहीं पता। लेकिन राज्य सरकार को इसके आयोजन के उद्देश्य को हल्के में नहीं लेना चाहिए। राम का चरित्र सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस वर्ष इसके कैंसिल होने से लोगों का गुस्सा बढ़ सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ‘फादर ऑफ नेशन’ संबोधन देने पर गिरिराज सिंह ने विरोधियों पर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस को पाकिस्तान के हाथ में खेलने का आरोप लगाते हुए पार्टी नीति पर सवाल उठाए।