पटना में पथराव के बाद नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे

0

पटना : वेतनमान समेत सात सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार को विधानसभा का घेराव करने पहुंचे नियोजित शिक्षकों और पुलिस के बीच जमकर भिड़ंत हुई। पुलिस ने जहां लाठियां भांजी और आंसू गैस के गोले दागे, वहीं नियोजित शिक्षकों ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया। इस दौरान पहले पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग कर उनको रोकन की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने तो शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया। जवाब में शिक्षकों की तरफ से भी पत्थरबाजी की गई। दोनों तरफ से जारी इस झड़प में कई शिक्षकों और पुलिसकर्मियों को चोट आई है।

विधानसभा का घेराव, पुलिस ने दौड़ा—दौड़ा कर पीटा

लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के कारण नियोजित शिक्षकों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने गर्दनीबाग के इलाके में शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। शिक्षकों का कहना था कि उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं कर रही है। एक ही तरह के काम के लिए दो तरह का वेतन एक प्रकार का शोषण है। हम इसके खिलाफ अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाना चाह रहे हैं।

swatva

मालूम हो कि राज्य के सभी नियोजित शिक्षक वेतनमान मामले को लेकर सरकार से लगातार नाराज चल रहे हैं। आज सुबह 11 बजे से इनका विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था। पहली बार सभी 18 संगठनों के शिक्षक एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन को लेकर विधानसभा इलाके और गर्दनीबाग में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here