पटना में नौकायन प्रतियोगिता 7 -8 सितम्बर को, देशभर से आएंगे 300 खिलाड़ी

0

पटना : रोईंग एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आगामी 7 एवं 8 सितम्बर को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय रोईंग (नौकायन) चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इस आयोजन में 28 राज्यों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। रोईंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में देशभर के अलग-अलग राज्यों के क़रीब 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस चैंपियनशिप में ऑल इंडिया पुलिस ,आंध्रप्रदेश , आर्मी स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड, बिहार , जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड , उत्तर प्रदेश , केरल समेत कई अन्य राज्यों के सैंकड़ों खिलाड़ी भाग लेने पटना पहुंचेंगे। इस चैंपियनशिप में एक इवेंट में एक टीम से दो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप के मुकाबले 12 रोईंग मशीन पर होंगे , वहीँ 4 खिलाडियों के अभ्यास के लिए उपलब्ध रहेंगे। मैच के निष्पक्ष संचालन हेतु अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी रूपम कुमार , संदीप गुप्ता एवं अन्य लोगों को नियुक्त किया गया है।
चैंपियनशिप का उद्धघाटन बिहार के खेल मंत्री प्रमोद कुमार , राज्यसभा के सदस्य आर.के.सिन्हा , विधायक अरुण कुमार सिन्हा के द्वारा किया जायेगा। सभी मेहमानों के लिए रहने एवं खाने की उत्तम व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है। सफल आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। मंगलवार को इसकी जानकारी क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर राज ने एक संवाददाता सम्मलेन के दौरान दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here