पटना : 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला के लिए सरकार से लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मानव श्रृंखला के लिए पटना जिला प्रशासन के द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। पटना जिला में 708 किलो मीटर की श्रृंखला बनाई जाएगी। जो कि राजेंद्र पुल मोकामा से कोइलवर पुल बिहटा तक होगा।
मानव श्रृंखला को लेकर पटना प्रशासन के द्वारा रुट डाइवर्ट किया गया तथा कुछ घंटे के लिए परिचालन बंद किया गया है। जिसमें से अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन सुबह 9:30 से 1 बजे तक बंद रहेगा। वहीं दीदारगंज से दानापुर तक कोई भी वाहन नहीं चलेंगे। जेपी सेतु, पीपापुल, गायघाट पर भी वाहनों की नो इंट्री रहेगी। जिन रूटों पर डिवाइडर नहीं है वहां नो इंट्री रहेगी तथा डिवाइडर वाले रूट पर सड़क के एक साइड ही परिचालन होगा।
मानव श्रृंखला को लेकर सरकार के तरफ से यह कहा जा रहा है कि यह कार्यक्रम जल जीवन हरियाली, शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह के कुरीतियों को दूर करने के लिए है। श्रृंखला इसलिए बनाया कि सामाजिक समरसता, विकास व एकजुटता के लिए मानव श्रृंखला में भाग ले, ताकि सामाजिक कुरीतियों का खात्मा हो सके।