पटना में लगा पोस्टर: राहुल इस्तीफा वापस लें, वर्ना आत्मदाह!

0

पटना: हाल के लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी के लिए आज पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है। एक केस की सुनवाई में पेश होने जब राहुल गांधी आज शनिवार को पटना पहुंचे तब यह पोस्टर सड़क किनारे लगा दिखाई दिया। इसमें चुनावी हार के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी से कहा गया है कि यदि उन्होंने अपन इस्तीफा वापस नहीं लेंगे तो बिहार कांग्रेस के 12 कार्यकर्ता आत्मदाह कर लेंगे।

12 कांग्रेसियों के नाम व फोटो वाले पोस्टर लगे

विदित हो कि पर लगातार हार के बाद दिया इस्तीफा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने दो टूक शब्दों में इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया है और कांग्रेस पार्टी से अपना नया अध्यक्ष चुन लेने को कहा है।
पटना में राहुल गांधी के समर्थन में लगे इस पोस्टर में उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करते हुए लिखा गया है कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो 11 जुलाई को सदाकत आश्रम के सामने दिन के एक बजे 12 कांग्रेसी कार्यकर्ता एक समूह में एकसाथ आत्मदाह कर लेंगे। इतना ही नहीं, आत्मदाह की पूर्व सूचना देने वाले इन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम और फोटो भी इस पोस्टर पर छपे हैं। इन 12 कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संजीव कुमार, दिलीप कुमार सिंह, राकेश कुमार मुन्ना, वरुण शर्मा, विजय कुमार देव, वेंकटेश रमण, सूरज कुमार, मोह जुनैद इकबाल, पप्पू कुमार रंजन, चंदन कुमार, रणधीर यादव और बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय का नाम पोस्टर पर दिया गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here