Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पटना में हुआ ग्लोबल एंडोस्कोपी समिट का आयोजन

पटना : राजधानी के ज्ञान भवन में आज ग्लोबल एंडोस्कोपी का आयोजन हुआ। पटना में अपने आप मे यह पहली बार हुआ है। ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज़ में भी इस तरह का आयोजन होता रहा है लेकिन आज के ग्लोबल समिट में पहली बार पूरे दुनिया भर से डॉक्टर आए हुए हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि आज के बदलते हुए दौर में सब कुछ बदल रहा है और चिकित्सा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा। जहां पहले पुराने तरीके से कान का आपरेशन होता था। यह जोखिमभरा होने के साथ-साथ कई पेचिदगियां हुआ करती थी। लेकिन अब एंडोस्कोपिक तकनीक विकसित होने के बाद कान से जुड़े सभी सर्जिकल आपरेशन बड़ी आसानी से संभव हो सकेगा। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इटली से प्रो. डैनिएल ,डॉ अलीशा और डॉ निर्मल प्रफुल पटेल ऑस्ट्रेलिया से आए हैं। इसके अलावे बंगलादेश, उज़्बेकिस्तान, इंडोनेशिया समेत दुनिया के कई हिस्सों से डॉक्टर और चिकित्सा जगत के नामी गिनामी लोग भी आए हुए हैं।
(मानस द्विवेदी)