पटना : एक सब इंस्पेक्टर से बाइक व रुपये लूटने वाले तीन अपराधियों को पटना पुलिस ने आज धर दबोचा। एसएसपी मनु महाराज ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दबोचे गए तीनों अपराधियों सोनू, विजय, चंदन के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार राजधानी में तैनात सब इंस्पेक्टर मंजर आलम से अपराधियों ने तीन दिनों पूर्व मोटरसाइकिल लूट ली थी। बेखौफ अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब सब इंस्पेक्टर ड्यूटी खतम कर घर वापस लौट रहे थे। तीन की संख्या में रहे लुटेरों ने शीतला मंदिर के पास हथियार के बल पर सब इंस्पेक्टर को रोका और मोटरसाइकिल पर्स तथा बैग छीनकर भाग गए। घटना के बाद पटना पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर आज तीनों लुटेरों को लूटी गयी बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बाइक लूट का मास्टर माइंड सोनू पूर्णिया का रहने वाला है। फिलहाल सोनू पटना में रहकर मोटरसाइकिल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। एसएसपी ने बताया कि तीनों अपराधी पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं।
(शशि शेखर)