Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पटना में साइबर अपराधियों ने शिक्षिका के खाते से उड़ाए रुपए

पटना : राजधानी में आजकल साइबर अपराधियों का गिरोह काफी सक्रिय है। गिरोह ने सोमबार को एक शिक्षिका शबनम कुमारी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से कुल 33,500 रुपये उड़ा लिए। घटना की जानकारी शिक्षिका को तब मिली जब उनके मोबाइल पर पैसे की निकासी का मैसेज आया।
पीड़िता शबनम ने बताया कि कल शाम 6.10 मिनट पर मोबाइल पर मैसेज आया कि इनके खाते से दो बार में कुल 33,500 रुपये की निकासी हुई है। हैरत की बात यह थी कि पैसे की निकासी तब हुई जब एटीएम कार्ड घर पर था।
शबनम ने तत्काल बैंक के एक अधिकारी को दूरभाष पर जानकारी दी। उनकी सलाह पर एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया। लेकिन इसके पहले ही अपराधियों ने पूरे पैसे उड़ा लिए थे।
आशंका है कि एटीएम का क्लोनिंग कर पैसे निकाल लिए गये हैं। फर्जी तरीके से पैसे की निकासी की सूचना बहादुरपुर थानाध्यक्ष को कल ही दूरभाष पर दी गयी थी। आज इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर दी गयी है। शबनम कुमारी वैशाली ज़िला के पातेपुर ब्लॉक में एक मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।