Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नालंदा पटना बिहार अपडेट वैशाली

पटना में कोरोना की नई चेन, राघोपुर और नालंदा कनेक्शन से उड़ी नींद

पटना/वैशाली/नालंदा :। वैशाली के राघोपुर निवासी और बिहारशरीफ के एक कोरोना पॉजिटिव युवक का पटना कनेक्शन मिला है जिसके बाद राज्य की राजधानी में हड़कंप मच गया है। राघोपुर का युवक पटना एम्स में भर्ती है और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह भी पता चला कि वह पटना के राजेंद्र नगर स्थित पॉपुलर नर्सिंग होम में भी भर्ती हुआ था। इसी प्रकार नालंदा के बिहारशरीफ के जमाती कोरोना पॉजिटिव के बारे में यह पता चला है कि वह पटना के सुल्तानगंज में अपने ससुराल आया था और यहां उसका ससुर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन दोनों मरीजों ने राजधानी पटना में कोरोना वायरस के नए चेन की शुरुआत कर दी है।

बिहार में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 74

वैशाली डीएम ने सील किया राघोपुर, 32 लोग क्वारंटाइन

इधर वैशाली डीएम ने आज गुरुवार को खुद राघोपुर के पटना में मिले कोरोना मरीज के गांव पहुंच राघोपुर पूर्वी गांव को सील कर दिया। यहां के 32 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है, जिसमें मरीज के परिवार के 8 सदस्य शामिल हैं। ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर गांव को सील किया गया है और लोगों को एहतियात बरतने की नसीहत दी गई है।

मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, पटना में हड़कंप

इस मामले में एक बड़ी बात जो सामने आई है वह ये कि मरीज को खुद नहीं मालूम है कि कोरोना वायरस कैसे और किसके संपर्क में आने से उसे हुआ। इससे प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि वैशाली मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यह बिहार का पहला मामला है, जिसमें मरीज के संपर्क का कोई पता नहीं चल पा रहा। इस मरीज का पटना के राजेन्द्र नगर स्थित नर्सिंग होम में भी इलाज हुआ था। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना के नर्सिंग होम को देर रात सील कर दिया और वहां के सभी कर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया।

बिहारशरीफ के जमाती ने ससुर को बांटा कोरोना

नालंदा जिले के बिहारशरीफ की एक मस्जिद में तब्लीगी मरकज का सम्मेलन हुआ था। सम्मेलन 14-15 मार्च को हुआ था। इसमें 600 से अधिक लोग शामिल हुए थे। इसी में शामिल हुआ एक जमाती पिछले दिनों पटना सिटी के सुल्तान में अपनी ससुराल आया था। यह जमाती विदेश यात्रा भी कर चुका है। उसके पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद सुल्तानगंज स्थित ससुराल के लोगों के साथ अन्य संबंधियों की जांच कराई गई जिनमें उसका ससुर पॉजिटिव निकला है। सुल्तानगंज में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीज के चेन की खोज शुरू कर दी गई है। इनके घर में कौन-कौन आया। परिवार के सदस्य किन-किन दुकानों पर सामग्री खरीदने के लिए गए। किन-किन लोगों से मिले, इसकी जांच शुरू की गई है।

पटना डीएम ने सुल्तानगंज इलाके को कराया सील

फिलहाल पटना डीएम ने पटना सिटी के सुल्तानगंज को सील कर दिया है। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 50 स्थित मेवालाल साव की गली, फ्रेंड्स कॉलोनी और कटरा में लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इन इलाकों के लोग स्क्रीनिंग पूरी होने तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे। पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। इन जगहों पर राशन, दूध, दवा सहित आवश्यक सामग्री के दुकान नहीं खुले हैं।