पटना : ‘छपाक’ एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर बनी फिल्म है। दीपिका पादुकोण ने इसमें लक्ष्मी का किरदार निभाया है। इस फिल्म को देशभर के 1500 स्क्रीनों पर दिखाया जा रहा है। साथ ही अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी जिसे देशभर के 3000 स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है। लेकिन, दीपिका को फिल्म को लेकर सबसे बुरी खबर मिली है पटना से जहाँ छपाक को बिल्कुल भी दर्शक नहीं मिल रहे हैं। राजधानी की बात करें तो फर्स्ट डे के फर्स्ट शो में 50 प्रतिशत सीटें खाली रही। वहीँ तानाजी को देखने के लिए दर्शकों को इन्तजार करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि दीपिका छपाक के प्रमोशन के लिए जेएनयू गईं थी। दीपिका ने जेएनयू में वाम छात्र संगठनों के कुछ सदस्यों से बात तो की लेकिन हिंसा के शिकार एबीवीपी के छात्रों से मिलना उन्होंने उचित नहीं समझा। दीपिका इस कदम के बाद लोग छपाक के विरोध में आ गए और आलम यह हुआ कि #boycottchhapaak ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गया । लेकिन दीपिका को राहत मिली कांग्रेस शाशित राज्य मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जहाँ छपाक को टैक्स फ्री कर दिया गया।