पटना : राजधानी पटना में आज मंगलवार को अलग—अलग कई जगहों पर कौए के शव मिले। इसके बाद राजधानी के लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत फैल गई है। अभी कल ही चीन से लौटी सारण की एक युवती के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका और उसके पीएमसीएच में भर्ती होने की खबर आई थी। अब आज मंगलवार को बड़ी संख्या में जगह—जगह कौवों के शव मिलने से लोग डरे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर में आज सुबह एक दर्जन कौवे विभिन्न मुहल्लों में मृत पाए गए। लोगों ने इसकी खबर प्रशासन को दी। बाजार समिति इलाके से होते हुए यह जानकारी पटना शहर में फैल गई और लोग तरह—तरह की चर्चा करने लगे।
इसके बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा जिसने कौवों के शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया। इस बात की जांच कराई जा रही है कि इतने बड़े पैमाने पर आखिर कौवों की मौत क्यों हुई? फिलहाल प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए उन्हें दहशत में नहीं आने को कहा है।